Thursday, December 22, 2022

दिल से लिखा है दिल पर मत लेना

 



वो मानते रहे हमें कि हम वेबफा निकले।
वो समझने लगे हमें कि हम दगा कर बेठे।
मजबूरियां हालात न जानकर उनने....
कह दिया की तुम धोखेबाज़ निकले।

हमने उनसे कहा-----
बातों ही बातों में वो बात बढ गई।
हमें तुम्हे जो न मुनासिब वो मुलाकात बढ गई।
मगर अफ़सोस नहीं मुझ बेजुबाँ को।
बस दर्द से भरी एक और रात बड़ गई।

सोचा कभी हमें वो नज़र आयेंगे।
मगर.......
अब उनकी नज़रे बदल गईं और उन नज़रों के नज़ारे बदल गये।

सोचा छोड़ो यार....भुलाना सीख जाओ...

हम भी अब गिरकर,उठकर बढ चुके हैं।
तेरी मोहोब्बत से रुख्सत हो कुछ बन चुके है।
माना कि आपके काबिल नहीं हुए हम।
मगर किसी की नज़रों में हम अब जम चुकें हैं।

ये प्यार नसीहत भी दे गया और तजुर्बा भी।
मोहोब्बत छोड़ दी हमने मगर बफा अब भी करते हैं।
कुबूल की अपनी गलती और माफ़ किया तुम्हें।
क्योंकि तुझसे बिछड़ के हम भी शायर हो गये।

बस दुआ है जंहा भी रहें आप खुश रहें
हमारा क्या है हम तो मुसाफिर हैं राह के।
तेरे मिलने से पहले सोमिल थे।
और आजकल सोमू हो गये।


सोमिल जैन "सोमू"
(2016)
😊😊😊😊😊😊

No comments:

कलम क्या-क्या लिखाए

ई-कल्पना पत्रिका में कैसे छपवाएं अपनी कहानियां : मानदेय के साथ प्रोत्साहन भी, पूरी प्रक्रिया जानिए....लिखो और कमाओ

  ई-कल्पना पत्रिका युवा लेखकों के लिए बेहतरीन मंच है। यह पत्रिका ना सिर्फ लेखक की रचना प्रकाशित करती है बल्कि उचित मानदेय भी देती है। जो कलम...