Thursday, May 18, 2023

एक पाठक का तोहफा मेरे लिए🌻❤️


 

NEVER GIVE UP👍😊

"तुम हम सबकी प्रेरणा बन गए"

जिंदगी की राहों में कई मोड़ आए
तुम गिरे भी कई दर्द भी पाए
लेकिन सबको अपने अंदर दबा
तुम खुश रहे चेहरे पर मुस्कान सजाए
जिसने हजार दर्द सहकर भी
जिंदगी के सच अपनाएं
मन भारी होने पर भी
आंखों के आंसू छिपाए
गम और उदासी की धूप सहकर भी
खुशी की छांव में लाकर
सबको तुम खूब हँसाए ।

कई राहों पर जिंदगी लेकर गई तुम्हें
लेकिन कई नई राहें खुद से तय की तुमने
जिंदगी के उतार-चढ़ाव को तुम ने बखूबी संभाला
अनकहे दर्द सहकर भी खुद को संभाला
जब था चारों तरफ अकेलेपन का अंधकार काला
जब थी राहें सुनसान
नजर आया न कोई
तब तुमने खुद को साथी बनाया
खुद से ही बातें की
और खुद को ही मनाया।

जिंदगी ने कई इम्तहान लिए
लेकिन कहते हैं ना
जिसके हौसले हो बुलंद
जुनून कुछ कर दिखाने का गहरा
तो मुश्किलें भी
घुटने टेक दिया करती है सामने उनके
इसी तरह जिंदगी ने कई इम्तहान लिए
लेकिन तुमने सब पार किए
समय और नसीब के तुम मोहताज़ ना रहे
सब इम्तहानों में तुम अव्वल आए ।

सलाम तुम्हारे हौसलों को
सलाम तुम्हारे जुनून को
सलाम तुम्हारी मेहनत को
तुम सचमुच बहुत कुछ कर गए
तुम सचमुच हम सब की प्रेरणा बन गए।।

Hats off to you Author and shastri somil ji 🙏🙏
🙌🙌🙌🙌🙌🙇🙇

अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगी ....
तेरे नसीब की बारिशें ना कहीं बरसी है ना बरसेंगी
तेरे नसीब की बारिशें ना कहीं बरसी है ना बरसेंगी
तू चलते जा बढ़ते जा ....
जब तेरे हौंसलें और जुनून को वे देखेंगी
जब वे तेरे हौंसले और जुनून को देखेंगी
देख लेना तुम ..
जो तेरी है वह तेरे छत पर ही बरसने को तरसेंगी।

Hearty Best wishes for your life journey😇😇
क्योंकि आपके हाथों में मेहनत की लखीरें हैं
इसलिए आप सफलताओं के पीछे नहीं
सफलताएँ आपके पीछे हैं।😊🙌🙏
पाठक
✒️छवि जैन

No comments:

कलम क्या-क्या लिखाए

ई-कल्पना पत्रिका में कैसे छपवाएं अपनी कहानियां : मानदेय के साथ प्रोत्साहन भी, पूरी प्रक्रिया जानिए....लिखो और कमाओ

  ई-कल्पना पत्रिका युवा लेखकों के लिए बेहतरीन मंच है। यह पत्रिका ना सिर्फ लेखक की रचना प्रकाशित करती है बल्कि उचित मानदेय भी देती है। जो कलम...