Friday, April 7, 2023

बेहतर है आगे बढ़ जाना

तमाम तजुर्बों के बाद बहुत अच्छी सीख सीखने को मिली। वो सीख ये है कि कुछ लोग आपके जीवन में अलग उद्देश्य से आते हैं, आपकी बेहतरी होती है बहुत कुछ होता है और आगे बढ़ता है फिर समय के साथ उन लोगों की प्रियॉरिटी बदल जाती हैं, उनका व्यवहार आपको रास नहीं आता। इस बदलाव से आप टूट भी जाते हैं कि ये इंसान ऐसे कैसे इतना बदल सकता है या ये कल तो मुझे ये कहता था और आज मैं उसके लिए कुछ भी मायने नहीं रखता। इन सबका एक ही सबक है कि अब आपको भी समझना चाहिए कि लोग ऐसे ही होते हैं और आपको भी उसी तरह अपने जीवन में बदलाव लाना चाहिए। वादे-इरादे सब ढकोसले हैं सिर्फ स्वार्थ सगा होता है और उसी से लोग आगे बढ़ते हैं। इसलिए बेहतर है आप भी आगे बढ़ो और इसे जिंदगी का बेहतरीन सबक समझकर एक नई दिशा में आगे बढ़ो। कोई किसी के लिए इतना जरूरी नहीं है कि वो आपको प्राथमिक माने इसलिए उम्मीद बंद करो और ऐसे इंसान तलाश करो जो बदलें नहीं, जो पत्थर की चट्टान की तरह अडिग रहकर तुम्हारा साथ दें।  

परिस्थितिया कभी किसी के अनुकूल नहीं रहीं लेकिन जो सच में आपको ऊपर रखते हैं वो परिस्थितियों की परवाह नहीं करते क्योंकि वो आखिरी दम तक आपको ये अहसास दिलाते हैं कि आप उनके लिए कितने जरूरी हैं......और एक सलाह ये है कि भरोसा करने में कुछ पल नहीं बल्कि पूरी जिंदगी लगाएं क्योंकि लोग कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं औरह आपको मिलता कुछ है इसलिए भरोसा बड़ी महंगी चीज हैं आहिस्ता-आहिस्ता खर्च करें क्योंकि कोई ना कोई आपके जैसा आपको मिलेगा और ये मिलना सफल हो जाएगा। बस ऐसे रिश्ते में रहने से अच्छा है जिसमें आप कोई वजूद ही ना रखते हों वहां अपना वक्त ज़ाया मत करें क्योंकि हर कोई आपकी चाहतों का कद्रदान नहीं होता या फिर उसे आपसे बेहतर इंसान मिल गया होता है क्योंकि वो व्यक्ति जानता है कि अगर वो आपको छोड़कर गया तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे इसलिए मत रो, मत स्ट्रेस लो, मत पेनिक हो बस जो मिल रहा है उसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो क्योंकि......


'जो मिल गया उसे याद रख, जो नहीं मिला उसे भूल जा'

6 comments:

Chhavi Jain said...

बहुत खूब लेखक महोदया👌

Chhavi Jain said...

महोदय*😄

roshni jain said...

💯 👌👌

सोमिल जैन "सोमू" said...

आभार

Saurabh shastri said...

बहुत सुंदर

Naveen jain said...

बहुत अच्छा लेख

कलम क्या-क्या लिखाए

ई-कल्पना पत्रिका में कैसे छपवाएं अपनी कहानियां : मानदेय के साथ प्रोत्साहन भी, पूरी प्रक्रिया जानिए....लिखो और कमाओ

  ई-कल्पना पत्रिका युवा लेखकों के लिए बेहतरीन मंच है। यह पत्रिका ना सिर्फ लेखक की रचना प्रकाशित करती है बल्कि उचित मानदेय भी देती है। जो कलम...