Saturday, August 20, 2022

दोस्त

 

कुछ लगा सीने में जो अजीब था
दर्द तब हुआ जब पता चला वो यार सबसे करीब था।
चन्द्र रुपयों की बात नहीं थी मेरे दोस्त वो तो टुकड़े थे कागज के
आंसू तो तब निकले जब उसी ने कहा की तेरे पर भरोसा नहीं था।
कुछ दोस्त थे पर तू उसमे सबसे पहले नम्बर पर था जिसके लिए अपने घर का मुहँ भी देख लेता था।
लेकिन अब सोचना पड़ेगा की घर जाऊ या न जाऊ क्योकि अब साला कोई नही बेठा इंतजार में।




कोई बात नहीं।
कुछ दिन की बात थी
अब न में नज़र आऊंगा न तुझे नज़रे चुरानी पड़ेगी।
न राखी न होली न दीवाली  चहरा तक नज़र नही आयेगा।।
@@@@@@@
भुल जाना उस दिन की गलती को माफ़ करना मुझे और हा वादा  है मेरा अब तेरे सामने कभी नही आऊंगा।।&&&&&*




                         Somiljaine somu

No comments:

कलम क्या-क्या लिखाए

ई-कल्पना पत्रिका में कैसे छपवाएं अपनी कहानियां : मानदेय के साथ प्रोत्साहन भी, पूरी प्रक्रिया जानिए....लिखो और कमाओ

  ई-कल्पना पत्रिका युवा लेखकों के लिए बेहतरीन मंच है। यह पत्रिका ना सिर्फ लेखक की रचना प्रकाशित करती है बल्कि उचित मानदेय भी देती है। जो कलम...