Friday, January 13, 2023

तुम दहेज लाना !


तुम दहेज लाना

हाँ मैं चाहता हूँ कि तुम दहेज लाओ

कम नहीं भर-भरके लाओ

लाओ तुम अपनी बचपन की यादें

बचपन के फोटोज जिसमें तुम बहुत प्यारी लग रही हो, प्रमाणपत्र, अपने नियम, संयम और सादगी

शिक्षा लाओ, आदर लाओ, अपने कपड़े लाओ जो पसंद हों

अपनी डायरी लाओ जिसमें मेरे लिए लिखा है तुमने प्रेम का रूप

मैं जानूँगा समझूंगा और पढूंगा वो प्यारे गीत जो तुमने मेरे लिए कहे..

मुझे दहेज चाहिए है

बहुत सारा प्यार, सुकून और अपनेपन का अहसास 

क्या तुम लाओगी दहेज?

~  सोमू

No comments:

कलम क्या-क्या लिखाए

ई-कल्पना पत्रिका में कैसे छपवाएं अपनी कहानियां : मानदेय के साथ प्रोत्साहन भी, पूरी प्रक्रिया जानिए....लिखो और कमाओ

  ई-कल्पना पत्रिका युवा लेखकों के लिए बेहतरीन मंच है। यह पत्रिका ना सिर्फ लेखक की रचना प्रकाशित करती है बल्कि उचित मानदेय भी देती है। जो कलम...